• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Green Park Stadium, Pitch curator, T20 cricket Series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (18:36 IST)

ग्रीन पार्क में पहले खेलने वाली टीम रहेगी फायदे में : पिच क्यूरेटर

Green Park Stadium
कानपुर। ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर का मानना है कि टी20 शाम के समय होने से टॉस जीतने वाली टीम को बल्लेबाजी लेना चाहिए, क्योंकि आखिरी ओवरों में गेंद स्विंग लेने से बल्लेबाजी में मुश्किल होगी।
ग्रीन पार्क की टर्निंग पिच 26 जनवरी को होने वाले पहले टी20 मुकाबले में शायद उतनी टर्न न ले जितनी टेस्ट और एक दिवसीय मैचों में लेती है।
 
ग्रीन पार्क के अस्थाई पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने मंगलवार को कहा कि टॉस जीतने वाली टीम को बल्लेबाजी चुननी चाहिए, क्योंकि क्रिकेट मैच शाम को साढ़े चार बजे शुरू होगा और आठ बजे से पहले खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में जो भी टीम पहले खेलेगी, उसे 160 से 170 रन निर्धारित बीस ओवर में बनाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम होने के कारण शाम पांच बजे के बाद ओस बढ़ती जाएगी और गेंदबाजों को उसका फायदा मिलने लगेगा और आखिरी ओवरों में गेंद इतनी अधिक स्विंग लेगी कि उसे बल्लेबाजो को खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया