भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया
इंदौर। आगामी 26 से 28 जनवरी तक अभय प्रशाल में आयोजित 25 लाख रुपए की इनामी राशि वाली आईटीटीएफ जूनियर सर्किट फाइनल्स की तैयारी कर रही भारतीय टेबल टेनिस टीम के खिलाड़ियों ने आज जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम कोच मसीमों कोस्टान्टीनी और मैनेजर प्रमोद सोनी की देखरेख में चारों खिलाड़ियों का देर शाम तक अभ्यास जारी था।
अभय प्रशाल में उक्त चैंपियनशिप की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। भारतीय टीम सोमवार को ही इंदौर पहुंच गई थी और आज उसने दो सत्रों में अभ्यास किया। सुबह 11.15 से 1 बजे तक पहला सत्र चला, जबकि शाम का सत्र 5.15 से शुरू होकर 7 बजे तक जारी था। भारत के जूनियर बालक मानव ठक्कर और रॉनित भांजा जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने विदेशी कोच कोस्टान्टीनी से टिप्स भी लिए।
बालिकाओं में अर्चना कामत और सेलिना दीप्ति सेल्वाकुमार आईटीटीएफ जूनियर सर्किट फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश कर रही हैं। इन दोनों ने भी कोच के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। कोच मसीमों कोस्टान्टीनी बेहद गंभीरता के साथ बारी-बारी से बालक और बालिकाओं की प्रेक्टिस पर पैनी नजर रख रहे थे और उनके पास जाकर खेल में सुधार के निर्देश भी दे रहे थे।
भारतीय टीम के मैनेजर और कई बार के राज्य विजेता इंदौर के प्रमोद सोनी ने बताया कि बुधवार से खिलाड़ियों का सेशन दो सत्र से बढ़ाकर तीन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मुकाबले बेहद कड़े होने जा रहे हैं। जापान, जर्मनी, चीनी ताइपे से विश्वस्तरीय खिलाड़ी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानव ठक्कर ने पिछले साल इंडियन ओपन सर्किट जीता था और इस बार भी वे कड़ा परिश्रम कर रहे हैं।
आईटीटीएफ जूनियर सर्किट फाइनल्स में भारत समेत 16 देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। भारत के अलावा आज ऑस्ट्रेलिया की टेबल टेनिस टीम भी इंदौर पहुंची और उसके खिलाड़ियों ने अभय प्रशाल पर अभ्यास भी किया। वैसे 25 जनवरी को अन्य सभी देशों की टीमें यहां पहुंच जाएंगी।
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि स्पर्धा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभय प्रशाल में मौजूद विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं के अलावा क्लब हाउस की भी प्रशंसा की। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इंदौर का मौसम बहुत पसंद आया। (वेबदुनिया न्यूज)