बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Geoff Thompson, Shardul Thakur
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 2 जून 2016 (21:46 IST)

शार्दुल का टीम इंडिया में चयन सही : थामसन

Geoff Thompson
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ज्योफ थामसन ने मुंबई के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए  जाने का समर्थन किया।
 
थामसन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि शार्दुल बेहद ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और यदि उनका कैरेबियाई दौरे के लिए चयन नहीं होता तो मुझे निराशा होती। शार्दुल ने पिछले दो वर्षों में कड़ी मेहनत की है और यदि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाता तो यह उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं होता।
 
अपनी घातक गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को खौफजदा करने वाले 65 वर्षीय थामसन ने कहा कि शार्दुल एक उम्दा गेंदबाज होने के अलावा उपयोगी बल्लेबाज भी हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह कैरेबियाई धरती पर अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि आईपीएल नौ में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खुल चुके शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 विकेट झटके थे और अब उन्हें विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ब्राजील के स्टार मिडफिल्डर काका चोटिल