मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kaka, Brazilian star footballer,
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 2 जून 2016 (21:48 IST)

ब्राजील के स्टार मिडफिल्डर काका चोटिल

Kaka
लॉस एंजिल्स। ब्राजील के स्टार मिडफिल्डर काका चोट के कारण यहां होने वाले कोपा अमेरिका फुटबॉल कप के शताब्दी संस्करण के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। 34 वर्षीय काका के लिए यह पहला कोपा अमेरिका कप था लेकिन चोट की वजह से अब वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। 
ब्राजील फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि काका अभ्यास और प्रशिक्षण के दौरान असहज महसूस कर रहे थे। उनका स्कैन किया गया है और डॉक्टरों ने उन्हें 15 से 20 दिनों के आराम करने की सलाह दी है। काका ब्राजील टीम के पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। 
        
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रह चुके काका को कोपा अमेरिका कप की संभावित टीम में चुना गया था। लेकिन अंतिम रूप से चुनी गई टीम में वह जगह नहीं बना सके। काका की जगह अब 26 वर्षीय साओ पाउलो के मिडफील्डर पाउलो हेनरिक गांसो को टीम में शामिल किया गया है। ब्राजील की टीम शनिवार को इक्वाडोर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साइना नेहवाल इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में