बुधवार, 18 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir's Aggression Comes Out In Protection Of His Players, Says Dinesh Karthik
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (15:28 IST)

दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों आता है गौतम गंभीर को गुस्सा

दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों आता है गौतम गंभीर को गुस्सा - Gautam Gambhir's Aggression Comes Out In Protection Of His Players, Says Dinesh Karthik
Dinesh Karthik on Gautam Gambhir's Agression : भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर अतीत में अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिए ही आक्रामक होते नजर आए हैं।
 
कार्तिक ने कहा कि गंभीर की आक्रामकता कभी भी गैर जरूरी नहीं थी।
 
उन्होंने यहां लीजैंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के एक कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ वह अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिए ही आक्रामक होता रहा है। मौजूदा दौर के खिलाड़ी इसका आनंद उठाएंगे। वह बिना वजह क्रोधित नहीं होता।’’
कार्तिक ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि जब भी जरूरत होगी , वह सख्ती से पेश आएगा। ऐसा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए ही होगा।’’
 
उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव नहीं होना गंभीर के जेहन में होगा।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने कई टी20 टूर्नामेंटों में कोचिंग की है लेकिन बतौर कोच यह टेस्ट श्रृंखला उसके लिये नयी होगी और यह उसके जेहन में जरूर होगा । वह खेल की नब्ज समझता है जो एक कोच के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’ (भाषा)