धोनी खिलाड़ी के साथ ही बेहतरीन इंसान भी हैं : गौतम गंभीर
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सीमित ओवरों के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें खिलाड़ी के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी बताया है।
गंभीर का यह बयान इसलिए भी ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि उनके और धोनी के बीच कई बार आपसी झगड़े की अफवाहें सुर्खियां बतौर चुकी हैं, लेकिन इस बार गंभीर ने इन अफवाहों से हटकर कप्तान धोनी की न सिर्फ जमकर तारीफ की, बल्कि उन्हें एक बेहतरीन इंसान भी बताया।
गंभीर ने बुधवार को फेसबुक पेज पर प्रशंसकों के साथ वार्ता के दौरान कहा कि मेरे और धोनी के बीच कभी कोई आपसी मतभेद या झगड़ा नहीं रहा है। जब भी हम दोनों भारतीय टीम के लिए मिलकर खेलते हैं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। जब हम दोनों भारतीय टीम के लिए खेलते हैं तो हमारा एक ही लक्ष्य होता है, अपनी टीम को जिताकर अपने देश को गर्व महसूस कराना।
सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अगर मतभेद की बात आती है तो यह जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है। यदि आप किसी समूह में हैं या किसी परिवार में हैं, यह कहीं भी हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि आज तक हमारे बीच कोई मतभेद पैदा हुआ है। मैं तो इतना ही जानता हूं कि महेन्द्र सिंह धोनी एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं।
गंभीर ने धोनी की कप्तानी में ही 2007 के ट्वंटी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 75 रनों की पारी खेली थी और भारत को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा उन्होंने 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन 97 रनों की पारी खेलकर भारत को 28 साल बाद विश्व कप जिताया था। (वार्ता)