रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir in favor of giving KL Rahul a long rope
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (16:10 IST)

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल का बचाव किया

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर - Gautam Gambhir in favor of giving KL Rahul a long rope
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन की राय मायने रखती है ,सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना नहीं।राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में 12 रन बनाये थे।

गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा ,‘ सोशल मीडिया बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है । मायने यह रखता है कि टीम प्रबंधन और नेतृत्व क्या सोचता है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ कठिन विकेट पर) अच्छी पारी खेली थी।’’

गंभीर ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि उसे पता है कि उसे बड़ी पारी खेलनी है और वह खेल सकता है। यही वजह है कि टीम उसके साथ है । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी पर टीका टिप्पणी की जाती है। ’’

विकेटकीपिंग करेंगे पंत, बुमराह के कार्यभार पर पुणे टेस्ट के बाद फैसला होगा : गंभीर

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि ऋषभ पंत को फिटनेस की कोई समस्या नहीं है और वह विकेटकीपिंग करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह के कार्यभार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के बाद फैसला लिया जायेगा ।

पंत को बेंगलुरू में पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी । पंत ने वापसी करके 99 रन बनाये लेकिन विकेटकीपिंग नहीं की।गंभीर ने कहा ,‘‘ वह कल विकेटकीपिंग करेगा। फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है।’’

बुमराह ने इस सत्र में भारत में तीनों टेस्ट खेले और अब आस्ट्रेलिया दौरे में भी ज्यादा समय नहीं है तो भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के बाद उन्हें आराम दे सकती है।

गंभीर ने कहा ,‘‘ एक बार श्रृंखला पूरी होने के बाद हमारे पास 10 या 12 दिन होंगे जिसके बाद आस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शुरू होगा। हमारे तेज गेंदबाजों को भी अच्छा ब्रेक मिल जायेगा लेकिन इस टेस्ट के बाद बुमराह के बारे में फैसला लेंगे।’’
 

उन्होंने कहा ,‘‘ बात सिर्फ जसप्रीत बुमराह की नहीं है , हमें सभी तेज गेंदबाजों का ख्याल रखना है। हम उन्हें तरोताजा रखना चाहते हैं। हमें पता है कि आस्ट्रेलिया का लंबा और महत्वपूर्ण दौरा होना है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ कार्यभार प्रबंधन इस टेस्ट मैच के नतीजे और इस पर निर्भर करेगा कि उन्हें कितनी गेंदबाजी करनी पड़ रही है।’’

गंभीर ने कहा कि गले में जकड़न के कारण बेंगलुरू टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे।उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन वापसी नहीं कर रहा है , वह टीम में पहले से था। पिछले मैच में वह चोटिल था जिसकी वजह से नहीं खेल सका।’’गंभीर ने कहा कि उनकी कोचिंग का फलसफा विषमताओं में जीत दर्ज करना है और भारत ने बेंगलुरू टेस्ट में वापसी का जज्बा दिखाया था।

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट में यह चलता है। अगर आपने कानपुर में हमारे खेल का मजा लिया तो बेंगलुरू जैसे दिनों को भी स्वीकार करना होगा। अच्छी बात यह है कि 46 रन पर आउट होने के बावजूद हम टेस्ट जीतने की कोशिश कर रहे थे। हम ऐसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं । हमारा अंतिम लक्ष्य हर हालत में जीतने का होता है।’’
ये भी पढ़ें
जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत