मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gambhir stretagy aginst Dhoni
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 15 मई 2016 (14:42 IST)

टर्न कर रही थी गेंद, गंभीर ने धोनी को घिरवाया...

टर्न कर रही थी गेंद, गंभीर ने धोनी को घिरवाया... - Gambhir stretagy aginst Dhoni
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में विपक्षी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए 5 क्षेत्ररक्षकों को लगाना उनके कप्तान गौतम गंभीर की रणनीति का हिस्सा था। जब बारिश के कारण खेल रोका गया, तब धोनी ने 22 गेंदों में महज 8 रन ही बनाए थे।
 
राजपूत ने कहा कि गेंद टर्न कर रही थी और स्पिनरों को इससे काफी मदद मिल रही थी इसलिए हमने माही भाई के खिलाफ आक्रामक क्षेत्ररक्षण करने के बारे में सोचा।
 
राजपूत ने कहा कि हम दबाव बनाना चाहते थे और अपनी जीत की संभावना बढ़ाने के लिए उन्हें जल्दी आउट करना चाहते थे। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए आसान था जबकि माही भाई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो हम उनके लिए आक्रामक क्षेत्ररक्षण करना चाहते थे।
 
उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए बहुत अच्छा था। मुझे नहीं लगता कि यह बल्लेबाजी के लिए बुरा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फ्लेमिंग बोले, बकवास है डकवर्थ लुईस पद्धति