• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stuart Flamming on Duckworth lewis system
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 15 मई 2016 (14:47 IST)

फ्लेमिंग बोले, बकवास है डकवर्थ लुईस पद्धति

Stuart Flamming
कोलकाता। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने डकवर्थ लुईस पद्धति पर असंतोष जाहिर करते हुए बारिश से प्रभावित मैचों के लिए आईसीसी मान्यता प्राप्त इस नियम को बकवास करार किया और कहा कि कम से कम छोटे प्रारूप में तो इसमें बदलाव की जरूरत है।
 
फ्लेमिंग ने अपनी टीम के शनिवार को केकेआर से 8 विकेट से हारने के बाद कहा कि डकवर्थ लुईस बकवास है। जैसे ही आप डकवर्थ लुईस पद्धति का इस्तेमाल करते हो, मैच खत्म हो जाता है। मैं वर्षों से यही कह रहा हूं। अन्य ने भी ऐसा ही कहा है लेकिन इस बारे में ज्यादा कुछ कहते रहने का कोई मतलब नहीं है। पुणे की टीम यह 12 मैचों में 9वीं हार थी।
 
फ्लेमिंग ने कहा कि इसका निदान होने की जरूरत है। इसे बदलने की कोई इच्छा नहीं लगती। यह टी-20 मैच के लिए नहीं बनी थी। यह सचमुच बकवास है। इसमें बदलाव होना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
थॉमस कप में थाईलैंड ने भारत को 1-3 से हराया