• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gaikwad will not be able to play for Yorkshire due to personal reasons
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 19 जुलाई 2025 (12:42 IST)

निजी कारणों से यॉर्कशर के लिए नहीं खेल पाएंगे गायकवाड

Ruturaj Gaikwad
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) निजी कारणों से यॉर्कशर (Yorkshire) की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में नहीं खेल पाएंगे। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने यॉर्कशर के साथ पांच मैचों में खेलने के लिए समझौते पर सहमति व्यक्त की थी, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई को स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ मैच से होनी थी।
 
लेकिन यॉर्कशर ने एक बयान में पुष्टि की कि गायकवाड़ उपलब्ध नहीं होंगे।

यॉर्कशर के मुख्य कोच एंथनी मैकग्रा ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश गायकवाड़ निजी कारणों से अब काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। हमें अभी-अभी पता चला है।’’
 
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ ने छह वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कोहनी की चोट के कारण वह इस साल आईपीएल में केवल पांच मैच खेल पाए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्रिकेट में गोल्डन धमाका: इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहन मैदान में उतरेंगे गेल-पोलार्ड