रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. From Virat Kohli to MS Dhoni: Sourav Ganguly speaks after taking charge as BCCI president
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (15:55 IST)

BCCI के नए 'कप्तान' सौरव गांगुली ने धोनी पर दिया बड़ा बयान, गिनाईं 5 प्राथमिकताएं

BCCI के नए 'कप्तान' सौरव गांगुली ने धोनी पर दिया बड़ा बयान, गिनाईं 5 प्राथमिकताएं - From Virat Kohli to MS Dhoni: Sourav Ganguly speaks after taking charge as BCCI president
मुंबई। नवनियुक्त बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल का वादा किया और कहा कि वह उसी तरह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट संस्था की अगुआई करेंगे, जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। गांगुली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछने पर कहा कि चैम्पियंस इतनी जल्दी समापन नहीं करते।
 
1. विश्वसनीयता : गांगुली ने यहां आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष के तौर पर पद संभालते हुए मीडिया से कहा कि विश्वसनीयता और भ्रष्टाचारमुक्त कार्यकाल से कोई समझौता नहीं। मैंने जिस तरह से भारतीय टीम का नेतृत्व किया, उसी तरह से बीसीसीआई का पद संभालूंगा। वह यहां 39वें बीसीसीआई अध्यक्ष बने। उन्हें निर्विरोध चुना गया।
 
2. विराट से होगी मुलाकात : गांगुली ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह गुरुवार को मौजूदा कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करेंगे। कोहली से बात करने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हम उन्हें सुनेंगे।
 
उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान होगा और राय भी होगी। उन्होंने कहा कि मैं कल (गुरुवार) विराट कोहली से बात करूंगा, हम उन्हें हरसंभव तरीके से समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहते हों।
 
3. हर किसी का होगा सम्मान : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि चैम्पियंस इतनी जल्दी समापन नहीं करते। जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा।
 
4. 5 स्थानों पर टेस्ट : 5 स्थानों पर टेस्ट मैच आयोजित करने संबंधी विराट के बयान पर गांगुली ने कहा कि हम काफी टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और हमारे पास कई मैदान हैं। हम कोहली के साथ बैठेंगे और उनसे जानेंगे कि वे इस मामले में क्या चाहते हैं?
 
5. रणजी क्रिकेटरों का ख्याल : दादा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट मैच दोगुने हो गए हैं। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धी बना रहे। रणजी क्रिकेटरों की देखभाल करना भी सुनिश्चित करना होगा।
ये भी पढ़ें
लाजवाब रोहित, टेस्ट रैंकिंग में 44वें स्थान से उठकर टॉप 10 में