रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Foursome Cricketers had a visit to Mahakal Temple after second T20I
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:42 IST)

इंदौर मेें जीत के बाद यह 4 युवा क्रिकेटर्स महाकाल के दर्शन करने हुए उज्जैन रवाना (Video)

रवि, तिलक, वाशिंगटन और जितेश महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Mahakaleshwar
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह हुई भस्म आरती में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा शामिल हुए।चारों खिलाड़ियों ने नंदी हॉल से बैठकर बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया। करीब दो घंटे तक भस्म आरती में शामिल होने के बाद चारों खिलाड़ी इंदौर के लिए रवाना हो गए।

भस्म आरती के बाद जितेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और समय मिलने पर उनके दर्शन करने आ जाता हूं, यहां आकर मुझे अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है। रवि बिश्नोई ने कहा कि बाबा महाकाल के मंदिर और यहां होने वाली भस्म आरती के बारे में सुना तो था और आज पहली बार इसमें शामिल होने और दिव्य दर्शन करने का अवसर मिला है।
गौरतलब है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहले भी कई क्रिकेटर्स आ चुके हैं। विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पिछले साल महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ पिछले साल महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे।