पूर्व क्रिकेटर हेमंत कानितकर का निधन
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व विकेटकीपर हेमंत कानितकर का पुणे में निधन हो गया जिन्होंने 15 साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला लेकिन भारत के लिए 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट खेले थे।
अमरावती में जन्मे विकेटकीपर बल्लेबाज कानितकर 72 बरस के थे। उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटे भारत के पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर और आदित्य हैं।
कानितकर ने अपने करियर का आगाज 1963 में किया था लेकिन अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों फारुक इंजीनियर बुधी कुंदरन और इंदरजीत सिंह के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी। उन्होंने क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करके 65 रन बनाए।
अगली 3 पारियों में उन्होंने 18, 8 और 20 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका। वे 1978 तक महाराष्ट्र के लिए खेलते रहे।
अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 42.79 की औसत से 5007 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 3,632 रन जोड़े। (भाषा)