शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fawad alam scores a test ton after 11 years
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (17:47 IST)

11 साल बाद टेस्ट में शतक बना पाया यह पाक बल्लेबाज !

11 साल बाद टेस्ट में शतक बना पाया यह पाक बल्लेबाज ! - Fawad alam scores a test ton after 11 years
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बांए हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम ने अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया। आलम ने 11 साल के लम्बे अंतराल के बाद अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया।आलम को नील वेगनर ने छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 242 के स्कोर पर आउट किया। आलम ने 269 गेंदों पर 102 रन में 14 चौके लगाए।(फोटो सौजन्य- UNI) 
 
उन्होंने अपना पहला शतक साल जुलाई 2009 में अपने पहले ही टेस्ट में कोलंबो में जड़ा था। 
 
दिलचस्प बात यह है कि 2020 में 10 साल और 8 महीने बाद टेस्ट टीम में शामिल होने वाले, फवाद ने अपने करियर की पहली पारी का आखिरी टेस्ट नवंबर 2009 में डुनेडिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेला था। कोविड काल के दौरान उन्हें पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दूसरे टेस्ट के अंतिम ग्यारह में जगह मिली थी जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।
 
फवाद वापसी करने से पहले 88 टेस्ट मैचों से ड्रॉप किए गए थे, जो कि इस प्रारूप में दो मैचों के बीच सातवां सबसे लंबा अंतराल है और यूनिस अहमद के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर के लिए दूसरा सबसे लंबा अंतराल है, जो टीम में वापस आने से पहले 1969-1987 के बीच 104 टेस्ट  ड्रॉप किए गए थे।
 
अगस्त 2020 में वह कम से कम 10 वर्षों के इंतजार के बाद टेस्ट खेलने वाले  पच्चीसवें और  पाकिस्तान से दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले यूनिस अहमद 17 साल बाद 1987 में पाकिस्तान की ओर से टेस्ट मैच खेले थे। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
साल 2020 में टीम इंडिया को टेस्ट में 3 हार के बाद मिली एकमात्र जीत