• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kiwi pacer Tim southee scalps 300 wickets in test cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (22:17 IST)

टिम साउदी बने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज

टिम साउदी
माउंट मौंगानुई: तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। साउदी ने यह उपलब्धि मंगलवार को माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हासिल की।
 
साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 34वें गेंदबाज बने हैं। साउदी ने यह उपलब्धि अपने 76वें टेस्ट में हासिल की है।न्यूजीलैंड के महान आलराउंडर सर रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्टों में 431 विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल वेटोरी ने 112 टेस्टों में 361 विकेट लिए थे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कप्तान रहाणे ने पहला टेस्ट खेल चुके गिल और सिराज की करी जमकर तारीफ