गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fact Check of Umran Maliks fastest delivery of 163 KM per hour
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जून 2022 (13:10 IST)

क्या उमरान मलिक ने नेट्स में डाली 163 KM/H की रफ्तार से गेंद? यह है सच

क्या उमरान मलिक ने नेट्स में डाली 163 KM/H की रफ्तार से गेंद? यह है सच - Fact Check of Umran Maliks fastest delivery of 163 KM per hour
अपनी तेज रफ्तार गेंदो के लिए जाने जाने वाले कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले नेट्स सत्र में एक बहुत तेज गेंद फेंकी जिसकी रफ्तार 163 किमी नापी गई।   

आईपीएल 2022 में अपनी आग उगलती गेंदो से सबको प्रभावित करने वाले उमरान मलिक ने इस कारण ही प्रसिद्धी पाई है। यही कारण रहा कि यह खबर सोशल मीडिया पर तुरंत फैल गई।

हालांकि अगर सच की तह तक जाए तो इस खबर की अभी तक बोर्ड, कोच या फिर कप्तान ने पुष्टि नहीं की है। यह खबर दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका को आतंकित करने के लिए काफी थी फिर भी इन किसी ने भी इस बात पर चर्चा नहीं की तो इस खबर के झूठे होने के पूरे आसार हैं। उमरान मलिक की फ्रैंचाइजी ने भी इस तथ्य को शेयर नहीं किया।

157 से एकदम 163 तक जाना असंभव के करीब

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी सबसे तेज गेंद 157 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी। टूर्नामेंट के फाइनल में लॉकी फर्ग्यूसन ने .3 के अंतर से उनसे आगे निकल गए। इससे पहले उमरान मलिक 160 के आंकडें को भी नहीं छू पाए हैं। तो इसे अभी तक अफवाह समझने में ही भलाई है।

उमरान को पदार्पण के लिये इंतजार करना पड़ सकता है , द्रविड़ ने दिये संकेत

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हमेशा निरंतरता पर भरोसा किया है और उन्होंने मंगलवार को साफ संकेत दिये कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी बारी आने के लिये इंतजार करना पड़ सकता है।उन्होंने उमरान के बारे में पूछे जाने पर कहा ,‘‘ हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं। हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई अंतिम एकादश में नहीं हो सकता।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं। अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी उम्दा खिलाड़ी है।’’

उन्होंने उमरान की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह काफी तेज गेंदबाजी करता है। आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों को इतनी तेज गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा । वह जितना अधिक खेलेगा , उतना निखरेगा। मैं चाहूंगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करे।’
ये भी पढ़ें
वीजा ना मिलने के कारण विश्वकप से चूकने वाली थी अवनि, अब अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड