• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Women's Cricket Team, Practice Match
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 मार्च 2018 (19:29 IST)

इंग्लैंड महिला टीम ने अभ्यास मैच में भारत 'ए' को 45 रन से हराया

इंग्लैंड महिला टीम ने अभ्यास मैच में भारत 'ए' को 45 रन से हराया - England Women's Cricket Team, Practice Match
मुंबई। इंग्लैंड महिला टीम ने आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले आयोजित दो अभ्यास मैचों के शुरुआती मुकाबले में सोमवार को यहां भारत ए को 45 रन से मात दी। इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार खेल दिखाया।


इस त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान भारत और इंग्लैंड के अलावा तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है। इंग्लैंड की महिला टीम ने ब्रैबोर्न स्टेडियम में चार विकेट पर 176 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर उन्होंने मेजबानों को 131 रन में समेट दिया। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

फिर ब्रायोनी स्मिथ (38 गेंद में 50 रन), तमसिन ब्यूमोंट (41 गेंद में नाबाद 57 रन) और कप्तान हीथर नाइट (24 गेंद में 52 रन) के अर्धशतकों की बदौलत अच्छा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने भारत ए के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण को धो दिया।

भारतीय टीम के लिए राधा यादव (37 रन देकर दो विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सिर्फ डी हेमलता (32 गेंद में 41 रन) ही अच्छा खेल सकीं और अन्य बल्लेबाज योगदान करने में असफल रहीं।

एस मेघना (8), वनीता वीआर (23), एचबी देओल (5), तरन्नुम पठान (शून्य), शेरॉल रोजारियो (10), राधा यादव (17), अरुंधती रेड्डी (9), आर कल्पना (7) और शांति कुमारी (4) सस्ते में पैवेलियन लौट गईं। मेहमानों के लिए मध्यम गति की गेंदबाज अन्या श्रबसोल, नताशा फरांट और नटाली स्किवर ने दो-दो विकेट हासिल किए। दूसरा अभ्यास मैच कल खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस तरह हुई मोहम्मद शमी और पाक मॉडल अलिश्बा की दोस्ती...