शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England team to speak to me, I am ready to do that: Stokes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (17:37 IST)

इंग्लैंड टीम जो मुझसे बोलेगी मैं वैसा करने के लिए तैयार हूं : स्टोक्स

इंग्लैंड टीम जो मुझसे बोलेगी मैं वैसा करने के लिए तैयार हूं : स्टोक्स - England team to speak to me, I am ready to do that: Stokes
मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि टीम जो भी उनसे बोलेगी वह वैसा करने के लिए तैयार हैं। स्टोक्स ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में नाबाद 78 रन बनाए जबकि तीन विकेट भी झटके। 
 
उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पूछे जाने पर की क्या उनकी टीम उनसे गेंदबाजी में ज्यादा की उम्मीद करती है। इस पर स्टोक्स ने कहा, 'ऐसा नहीं है। लेकिन टीम मुझसे जो चाहेगी वो मैं देने के लिए तैयार हूं। हमने अपने आक्रमण में हालात को देखते हुए बदलाव किए हैं, अगर स्थिति थोड़ी कठिन होती है तो हम उस हिसाब से गेंदबाजी करते हैं और फील्डिंग आक्रामक रुप से करते हैं।' 
 
उन्होंने कहा, 'इससे सिर्फ हमें विकेट लेने के अवसर ही नहीं मिलते बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है क्योंकि हमें लगता है कि उस दौरान बल्लेबाज के पास ज्यादा मौके नहीं होते हैं। आपको पता होता है कि जैसी ही आपने पांच-छह ओवर गेंदबाजी कर ली आप संतुलित हो जाते हैं। लेकिन मुझे जैसा करने कहा जाएगा मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं।' 
 
मैच के अंतिम शणों में स्टोक्स मैदान पर असहज महसूस कर रहे थे जिसके बाद वह अपने ओवर को बीच में छोड़कर ही मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में उनका ओवर कप्तान जो रूट ने पूरा किया था। स्टोक्स ने अपनी चोट के बारे में कहा, 'मैं ठीक हूं। शरीर में काफी अकड़न लग रही थी। मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड से कहा था कि मुझे अकड़न महसूस हो रही है। आपको क्या लगता है और उन्होंने कहा था कि रूक जाओ। ऐसा ही कुछ मेरे साथ तीन-चार साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हुआ था। मैं जोखिम नहीं ले सकता था। मैंने समझदारी भरा फैसला लिया और अपने शरीर की सुनी।' (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Team India को क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरे में