शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England return after defeating West Indies with Ben Stokes
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (01:40 IST)

बेन स्टोक्स के कमाल से वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड ने की वापसी

बेन स्टोक्स के कमाल से वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड ने की वापसी - England return after defeating West Indies with Ben Stokes
मैनचेस्टर। हरफनमौला बेन स्टोक्स के बल्ले और गेंद के जौहर के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की। जीत के लिए 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 198 रन पर आउट हो गई।

बारिश के कारण पूरे एक दिन का खेल धुलने के बावजूद मिली इस जीत के नायकों में आखिरी दिन सुबह 57 गेंद में नाबाद 78 रन बनाने वाले स्टोक्स के साथ कल नई गेंद से कैरेबियाई बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ने वाले ब्रॉड भी रहे जो पहले मैच से बाहर रहे थे।

तीसरा और आखिरी मैच 24 जुलाई से यहीं खेला जाएगा। वेस्टइंडीज अगर यह श्रृंखला ड्रॉ करा लेती है तो विजडन ट्रॉफी उसके पास रहेगी क्योंकि पिछले साल उसने इंग्लैंड को घरेलू श्रृंखला में हराया था। इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया और स्टोक्स पूरी तरह से सीमित ओवरों के प्रारूप की तरह खेले।

पिछले साल विश्व कप और एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने तेजी से रन बनाए और 11 ओवर बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी। स्टोक्स ने 57 गेंद में नाबाद 78 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे। उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ पहले 43 गेंद में 53 रन जोड़े।

रूट ने स्टोक्स को क्रीज पर टिके रहने के लिए अपना विकेट गंवा दिया। वह 22 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद स्टोक्स ने ओली पोप (नाबाद 12) के साथ खेलकर इंग्लैंड की बढ़त को 300 रन के पार पहुंचाया। स्कोर तीन विकेट पर 129 रन था जब रूट ने पारी की घोषणा कर दी।

इंग्लैंड ने 66 गेंद में 92 रन बनाए। पारी की घोषणा जल्दी करने से इंग्लैंड को दो नई गेंद मिल गईं जिसका फायदा गेंदबाजों को मिला। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में स्टोक्स ने चाय से ठीक पहले आखिरी गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड को आउट करके ड्रॉ की बचीखुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया था।

ब्लैकवुड ने स्टोक्स की गेंद पर खराब शॉट खेला और विकेट के पीछे जोस बटलर ने शानदार कैच लपक लिया। इसके साथ ही ब्लैकवुड और शामारा ब्रूक्स की 100 रन की साझेदारी भी टूट गई। जिससे वेस्टइंडीज को ड्रॉ की उम्मीद बंधती दिख रही थी।

इससे पहले ब्रॉड ने पहले सत्र के आखिरी आधे घंटे में जॉन कैंपबेल (चार) और शाइ होप (सात) को पैवेलियन भेजा, वहीं क्रिस वोक्स ने क्रेग ब्रेथवेट (12) को पगबाधा आउट किया। मैच में छह विकेट लेने वाले ब्रॉड ने कैंपबेल को विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपकवाया। मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन रूट ने रिव्यू लिया और रिप्ले में जाहिर था कि गेंद बल्ले को छूकर गई थी।

ब्रेथवेट को वोक्स ने पगबाधा आउट किया, वहीं ब्रॉड ने शाइ होप को क्लीन बोल्ड करके पैवेलियन भेजा। दूसरे सत्र में ब्रॉड ने रोस्टन चेस को पगबाधा आउट करके पारी का तीसरा विकेट अपने नाम किया। शेन डोरिच (शून्‍य) को वोक्स ने पैवेलियन भेजा, जबकि लंबे समय तक डटे रहे शामार ब्रूक्स को सैम कुरेन ने पगबाधा आउट किया। ब्रूक्स ने 136 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।
कप्तान जैसन होल्डर (35) ने डोम बेस को चौका और छक्का लगाया लेकिन तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी(भाषा)
ये भी पढ़ें
T-20 विश्व कप की मेजबानी किस देश को करना है, घोषणा होना बाकी : ICC