• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. इंग्लैंड टीम दूसरे कोरोना टेस्ट में पास, स्टोक्स, आर्चर व बर्न्स ने किया अभ्यास
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जनवरी 2021 (14:50 IST)

इंग्लैंड टीम दूसरे कोरोना टेस्ट में पास, स्टोक्स, आर्चर व बर्न्स ने किया अभ्यास

Ben Stokes | इंग्लैंड टीम दूसरे कोरोना टेस्ट में पास, स्टोक्स, आर्चर व बर्न्स ने किया अभ्यास
चेन्नई। हरफनमौला बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 6 सप्ताह के कड़े क्वारंटाइन के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया जबकि इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाए गए।  ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। स्टोक्स और आर्चर को कार्यभार संतुलन के लिए आराम दिया गया था जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे।
तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए थे और 3 आरटी-पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा कि खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने शनिवार को अभ्यास किया। ये अगले 3 दिन रोज 2 घंटे अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव रहा है। इंग्लैंड टीम 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेगी। पहला टेस्ट 5 फरवरी से खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
87 साल में पहली बार नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन