गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England defeats India by thirty eight runs in First T20I
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (13:20 IST)

पहाड़ जैसे लक्ष्य तक नहीं पहुच पाया भारत, इंग्लैंड ने 38 रनों से हराया

पहाड़ जैसे लक्ष्य तक नहीं पहुच पाया भारत, इंग्लैंड ने 38 रनों से हराया - England defeats India by thirty eight runs in First T20I
डेनिएल वायट 75 रन और नैटली सिवर ब्रंट 77 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद सोफी एकल्सटन की 15 रन देकर तीन विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने आज पहले महिला टी-20 मुकाबले में भारत को 38 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ही उसने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मांधना छह रन के रूप में तीसरे ओवर में पहला झटका लगा उन्हें सीवर ने बोल्ड आउट किया। जेमिमाह रॉड्रिग्स चार रन बनाकर आउट हुई। 11वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर 26 रन को एकल्सटन ने बोल्ड कर दिया। पांचवें विकेट के रूप में ऋचा घोष 21 रन बनाकर आउट हुई।उन्हें ग्लेन ने कैप्सी के हाथों कैच आउट कराया।

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 42 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पार में नौ चौके लगाये। उन्हें एकल्सटन ने ग्लेन के हाथों कैच आउट कराया। कनिका आहूजा 15 रन बनाये। पूजा वस्त्रकर 11 रन बनाकर और दीप्ति शर्मा तीन रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरो में छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से सोफी एकल्सटन ने तीन विकेट लिये। जबकि नैटली सिवर ब्रंट, फ़्रेया केंप और सेरा ग्लेन ने एक -एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले डेनिएल वायट 75 रन और नैटली सिवर-ब्रंट 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 197 को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

वानखेड़े स्‍टेडियम में भारतीय महिला टीम ने आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली एक रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर रेनुका सिंह ने ऐलिस कैप्सी शून्य पर पवेलियन भेज कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। डेनिएल वायट और नैटली सिवर-ब्रंट ने तीसर के विकेट के लिए 148रनों की साझेदारी की। 16वें ओवर की पहली गेंद पर इशाक ने ऋचा के हाथों डेनिएल वायट 75रन को कैच आउट करा दिया। कप्तान हेदर नाइट छह रन बनाकर आउट हुई। नैटली सिवर-ब्रंट ने 53 गेदों मे 77 बनाये। उसे रेनुका सिंह ने ऋचा के हाथों कैच आउट कराया। एमी जोंस ने 23 रन बनाकर आउट हुई। फ्रेया केंप पांच रन बनाकर नाबाद रही।

भारत की ओर से रेनुका सिंह ने तीन विकेट लिये। वहीं श्रेयंका पाटिल ने दो बल्लेबाज को आउट किया। साइका इशाक को एक विकेट मिला।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
गौतम और श्रीसंत के बीच हुई गंभीर लड़ाई, मामला बड़े पैमाने पर पहुंचा