शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England cricket team's salary cut by 15 percent during Corona epidemic
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (18:19 IST)

Corona महामारी के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती

Corona महामारी के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती - England cricket team's salary cut by 15 percent during Corona epidemic
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम शुक्रवार को अपने वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती कराने पर सहमत हो गई है क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के दौरान खेल के राजस्व में नुकसान हुआ है।
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। संचालन संस्था ने कहा कि ईसीबी से अनुबंधित खिलाड़ियों को ‘रिटेनर, मैच फीस और जीत के बोनस’ में एक साल के लिए कटी हुई आय मिलेगी।  
 
‘कोविड-19 महामारी के चलते ईसीबी के राजस्व में काफी कमी को देखते हुए’ खिलाड़ियों के वेतन में कटौती एक अक्टूबर की तारीख से होगी। इंग्लैंड ने हाल में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों की मेजान की थी, जो खाली स्टेडियम में खेले गए थे।
 
टीम निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, हमें यह मानना पड़ेगा कि कप्तान जो रूट और इयोन मोर्गन की अगुआई में हमारे खिलाड़ियों ने इस चुनौतीपूर्ण समय में जिम्मेदारी और बड़ी परिपक्वता दिखाई है।
ये भी पढ़ें
एशियाई ऑनलाइन टीम शतरंज : भारतीय पुरुष और महिला टीम सेमीफाइनल में