बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Bundles out India for a Paltry 134 runs in women world cup
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मार्च 2022 (11:29 IST)

टॉप 3 बल्लेबाज हुए फेल, इंग्लैंड ने 134 रनों पर समेटी भारतीय पारी

टॉप 3 बल्लेबाज हुए फेल, इंग्लैंड ने 134 रनों पर समेटी भारतीय पारी - England Bundles out India for a Paltry 134 runs in women world cup
भारतीय महिला बल्लेबाजों की कलई एक बार फिर खुल गई। वनडे विश्वकप में एक भी मैच नहीं जीत पायी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय लगातार सफल होता दिखा।पिछले मैच की शतक वीर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जल्द आउट हो गई। इसके साथ ही कप्तान मिताली राज का बुरा फॉर्म आज भी जारी रहा।

ओवल में बुधवार को खेले गये आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने चार्ली डीन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को 37 ओवर में 134 रन पर समेट दिया है।
गत चैंपियन इंग्लैंड पिछले लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।मुकाबले के दौरान ऋचा घोष (33) और झूलन गोस्वामी (20) के बीच 37 रन की एकमात्र सबसे बड़ी साझेदारी रही।

डीन ने घातक गेंदबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर को (14), स्नेह राणा (शुन्य) और पूजा वस्त्राकर (6) रनों पर समेट दिया। डीन ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
अन्या श्रुबसोले ने इंग्लैंड के लिए यास्तिका भाटिया (8) को आउट कर अपना 100 एकदिवसीय विकेट लिया।
सोफिया डंकले ने भारतीय कप्तान को मुश्किल कैच कर आउट किया और केट क्रॉस से एक डायरेक्ट-हिट कर दीप्ति शर्मा शून्य पर रन आउट कर दिया। वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने मंधाना को 35 रन पर आउट किया।