शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Empty stadium beneficial for IPL Fantasy game: Dheeraj Malhotra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (16:39 IST)

खाली स्टेडियम में आईपीएल Fantasy खेल के लिए फायदेमंद : धीरज मल्होत्रा

Khali Stadium
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा को लगता है कि खाली स्टेडियमों में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन फंतासी खेलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो ऑनलाइन खेलों के बाजार में तेजी से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है और जिसने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 750 करोड़ रुपए से अधिक का कर भुगतान किया। 
 
आईपीएल के अक्टूबर-नवंबर की विंडो में होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसे कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया और जिसके दर्शकों के बिना बंद स्टेडियम में होने की संभावना है। 
 
मल्होत्रा ने भारतीय फंतासी खेल महासंघ (एफआईएफएस) द्वारा आयोजित पैनल चर्चा के दौरान कहा, ‘फंतासी खेलों के लिए यह (आईपीएल) फायदेमंद साबित हो सकता है, अगर लोग शारीरिक रूप से स्टेडियम में उपस्थित नहीं हैं। वे या तो इसका प्रसारण टीवी पर देखेंगे या फिर ऑनलाइन। यहां तक कि जो खेल नहीं देखते, वो भी दिलचस्पी दिखाएगे।’ इस पैनल में मशहूर पत्रकार शारदा उगरा भी मौजूद थीं जिन्होंने भारत में फंतासी खेलों के बढ़ते बाजार पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें
नस्ल विरोधी अभियान में कैसे भूमिका निभा सकते हैं : ग्रीम स्मिथ