बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. एडिन मार्कराम इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज से बाहर, अंगुली में हुआ फ्रैक्चर
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (22:58 IST)

एडिन मार्कराम इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज से बाहर, अंगुली में हुआ फ्रैक्चर

Edin Markram | एडिन मार्कराम इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज से बाहर, अंगुली में हुआ फ्रैक्चर
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम बाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला से शनिवार को बाहर हो गए।

‘क्रिकेट साउथ अफ्रीका’ ने बताया कि मार्कराम को सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोट लगी। उनके बाएं हाथ की चौथी अंगुली में फ्रैक्चर है जिसे सर्जरी की जरूरत होगी और वे 6 सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे।

मार्कराम अक्टूबर के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे थे। उन्होंने भारत दौरे पर रांची में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान निराशा में अपना हाथ किसी ठोस चीज पर मार दिया, जिससे उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया था।

उन्होंने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट की दोनों पारियों में बल्लेबाजी कर ली है। उन्होंने पहली पारी में 20 जबकि दूसरी पारी में 2 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने इस श्रृंखला के लिए 17 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज पीटर मलान को टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें
पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इस बात से थे नाराज