एकमात्र महिला टेस्ट के लिए नई पिच ना उपलब्ध करा पाने के लिए माफी मांगनी पड़ गई ECB को
लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट के लिए नई पिच उपलब्ध न करा पाने को लेकर माफी मांगी है।
दरअसल यहां पिछले हफ्ते टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का एक मैच खेला गया था। ऐसे में दोनों टीमों ने टेस्ट मैच के लिए 37 ओवर पुरानी सतह पर खेलने के लिए समझौता किया है।
ईसीबी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “ हम सभी निराश हैं कि इंग्लैंड की महिला टीम के भारत के खिलाफ जिस विकेट पर टेस्ट मैच खेलेगी उस पर पहले से ही 37 ओवर खेले गए होंगे। हम जानते हैं कि इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी एक नए विकेट की हकदार हैं और हमें खेद है कि हम उन्हें नई पिच उपलब्ध करने में असमर्थ रहे। उपलब्ध प्रथम श्रेणी मैदानों की कमी के साथ हम जानते थे कि नई पिच एक चुनौती होने वाली है। हम मानते हैं कि यह मुद्दा नहीं उठना चाहिए था और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा न हो। ”
दरअसल इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट के बयान , “ इतने बड़े अवसर के लिए नया विकेट उपलब्ध नहीं कराना आदर्श नहीं है। के बाद ही यह मुद्दा सामने आया था। हीथर ने टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा था, “ यकीनन यह आदर्श नहीं है। हम नई पिच पर खेलना पसंद करेंगे, लेकिन अफसोस यह पुरानी पिच है। हम नहीं जानते कि इस पिच पर कैसे खेला जाएगा। ”
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स हार्टले ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले में बोर्ड की आलोचना की थी। वह ज्यादा गुस्सा इसलिए थे, क्योंकि इंग्लैंड लगभग दो वर्षों में पहली बार घरेलू टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहा था। (वार्ता)