शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Ministry withdraws security of TMC leader Mukul Roy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जून 2021 (12:54 IST)

भाजपा का दामन छोड़ना मुकुल रॉय को पड़ा भारी, गृह मंत्रालय ने वापस ली सुरक्षा

भाजपा का दामन छोड़ना मुकुल रॉय को पड़ा भारी, गृह मंत्रालय ने वापस ली सुरक्षा - Home Ministry withdraws security of TMC leader Mukul Roy
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थामने वाले मुकुल रॉय की सुरक्षा को वापस ले लिया है। बता दें कि मुकुल रॉय ने टीएमसी में शामिल होने के बाद शनिवार को गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी सीआरपीएफ सुरक्षा वापस लेने के लिए कहा था।
 
तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर मुकुल रॉय को केंद्र सरकार ने (Y+) सुरक्षा दी थी। बंगाल चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया था। मुकुल रॉय ने बीते शुक्रवार को भाजपा का साथ छोड़कर टीएमसी में वापसी कर ली थी। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुकुल रॉय ने घर वापसी के बाद गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है, वह वापास ले ली जाए।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बंगाल पुलिस के जवानों की सुरक्षा दे दी है। पुलिस के जवान उनके साथ अब 34 घंटे सुरक्षा में रहेंगे। कहा जा रहा है कि टीएमसी में आने के बाद उन्हें ममता सरकार मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती हैं।
 
वैसे कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का ऐसा मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी जिस तरह की रणनीति बना रही है, उसमें मुकुल रॉय को बड़ी और अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं। इससे पहले भी वह तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भाजपा में मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ही जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
 
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या COVID वैक्सीन के बाद एनेस्थीसिया लेने से हो सकती है मौत? जानिए वायरल दावे का सच