• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dmmika prashad, pacers, England, Test,
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 16 मई 2016 (15:11 IST)

धम्मिका प्रसाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

Dmmika prashad
लंदन। श्रीलंका के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद हेडिंग्ले में 2 साल पहले के अपने शानदार प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाएंगे, क्योंकि वे चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।  
प्रसाद ने 2014 में इंग्लैंड में दूसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा था जिसके बाद टीम ने अंतिम दिन 1 गेंद शेष रहते 100 रन से जीत दर्ज की थी। मौजूदा दौरे पर एसेक्स के खिलाफ श्रीलंका के पहले टूर मैच के दौरान प्रसाद के कंधे में चोट लग गई थी।
 
श्रीलंका के कोच ग्राहम फोर्ड ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द ही दोबारा गेंदबाजी करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रसाद के कुछ टेस्ट होने हैं और सोमवार को विशेषज्ञ उनसे मिलने आएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मारपीट के कारण IPL से घर भेजा गया यह क्रिकेटर!