• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 9 , Preity Zinta
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मई 2016 (16:13 IST)

मारपीट के कारण IPL से घर भेजा गया यह क्रिकेटर!

मारपीट के कारण IPL से घर भेजा गया यह क्रिकेटर! - IPL 9 , Preity Zinta
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल का यह सीजन परेशानी भरा रहा है। आईपीएल की शुरुआत से पहले टीम मालिक व बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस बात को लेकर सुर्खियों में थीं कि उन्होंने कप्तान डेविड मिलर के साथ टीम की सफलता के लिए मोहाली के स्टेडियम में हवन-पूजन किया है, लेकिन प्रीति का यह हवन-पूजन टीम के काम नहीं आया और टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसके चलते मिलर को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और यह जिम्मेदारी मुरली विजय ने संभाली।
ये भी खबरें आई थीं कि टीम की आरसीबी के हाथों 1 रन की हार से परेशान प्रीति जिंटा ने कोच संजय बांगर से गाली-गलौज की थी। खबरों के अनुसार उन्होंने सपोर्ट स्टाफ के सामने ही बांगर से गाली-गलौज की और उन्हें पद से हटाने की धमकी दी। वैसे इसके तुरंत बाद प्रीति और बांगर दोनों ने इस आरोप का खंडन किया।
 
अब खबरें आ रही हैं कि किंग्स इलेवन के खिलाड़ीशॉन मार्श को चोट के चलते नहीं, बल्कि साथी खिलाड़ी को घूंसा मारने के कारण वापस भेज‍ दिया गया है। वैसे मैक्सवेल ने इस आरोप का खंडन करते हुए इसे गलत करार दिया। उनके अनुसार मार्श को चोटिल होने की वजह से वापस भेजा गया है। जॉनसन ने भी मैक्सवेल की बात का समर्थन किया। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
सुशील कुमार और नरसिंह की लड़ाई दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची