शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Disney Hotstar bags ICC broadcasting rights for five years
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2022 (12:28 IST)

अगले 5 सालों तक Disney Hotstar करेगा क्रिकेट मैचों का प्रसारण, ICC से मिले अधिकार

अगले 5 सालों तक Disney Hotstar करेगा क्रिकेट मैचों का प्रसारण, ICC  से मिले अधिकार - Disney Hotstar bags ICC broadcasting rights for five years
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शनिवार को घोषणा की कि डिज्नी स्टार अगले चार वर्षों के लिए भारत में होने वाली सभी प्रतियोगिता पुरुषों और महिलाओं दोनों की वैश्विक आयोजनों के टीवी और डिजिटल अधिकार जीते हैं।

आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने बताया कि डिज्नी स्टार ने एकल दौर की सीलबंद बोली प्रक्रिया के बाद यह जीत हासिल की है। उन्होंने कहा,“हमें अगले चार वर्षों तक डिज्नी स्टार के साथ साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है और वे हमारे खेल के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पहले से कहीं अधिक प्रशंसकों से जुड़ेंगे और जुड़ेंगे।”
डिज्नी स्टार के कंट्री मैनेजर और अध्यक्ष माधवन ने कहा कि आईसीसी के साथ अपने जुड़ाव को जारी रखने में सक्षम होने पर प्रसन्न हैं और आने वाले वर्षों में क्रिकेट के खेल को बढ़ाकर अपनी साझेदारी को मजबूत करने की आशा करते हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाक के खिलाफ 100वें टी-20 से पहले गांगुली ने कोहली पर बयान देकर दबाव और बढ़ा दिया