• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Diandra Dotin, West Indies women's cricket, rounders
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:22 IST)

मैच में टकराने के बाद डॉटिन पहुंचीं अस्पताल

Cricket News
मेलबर्न। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन बिग बैश लीग में मैच के दौरान टीम साथी के साथ टकराने पर घायल हो गईं, जिससे उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
         
महिला बिग बैश लीग की टीम ब्रिसबेन हीट की खिलाड़ी डॉटिन मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ एलेन बार्डर फील्ड पर चल रहे मैच के दौरान टीम साथी लॉरा हैरिस के साथ बाउंड्री पर बुरी तरह से टकरा गईं। इससे उनके सिर में चोट आई है और उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा।
           
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना मैच के 11वें ओवर की है। मेग लैनिंग ने गेंदबाज हैडी ब्रिरकेट की गेंद पर मिडविकेट पर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने का प्रयास किया। उस समय दोनों फील्डर डॉटिन और हैरिस गेंद को लपकने का प्रयास करने के लिए बाउंड्री के पास एक दूसरे से टकरा गईं।
           
डॉटिन को इस घटना में सिर पर चोट लगने का संदेह है जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। हैरिस भी गिरीं लेकिन उन्हें चोट नहीं आईं और वह मैच के अंत तक मैदान पर रहीं। यह मैच ब्रिसबेन ने पांच रन से जीता।
         
यह घटना ब्रिसबेन हीट की ही हॉली फर्लिंग के साथ हुई घटना के अगले दिन हुई है। सोमवार को हॉली भी गेंद लपकते हुए सिर में चोट खा बैठीं थी जिससे वह इस मैच में खेल ही नहीं सकीं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
छापे में मिले 45 लाख रुपए के नए नोट