• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhawan needs to perform to be a part of T-20 world cup says Laxman
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जुलाई 2021 (15:15 IST)

'लंका दौरे पर मिली कप्तानी को टी-20 विश्वकप का टिकट ना मानें', धवन को दी इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने सलाह

'लंका दौरे पर मिली कप्तानी को टी-20 विश्वकप का टिकट ना मानें', धवन को दी इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने सलाह - Dhawan needs to perform to be a part of T-20 world cup says Laxman
मुंबई:पूर्व टेस्ट दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का मानना ​​है कि श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए कप्तान नियुक्त किये गये शिखर धवन को भारतीय टी20 विश्व कप टीम में सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर जगह बनाने के लिए अपनी काबिलियत की परीक्षा देनी होगी।
 
धवन भारत की एकदिवसीय टीम के नियमित सदस्य है लेकिन टी20 की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले दो सत्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह हालांकि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बाद तीसरे विकल्प के तौर पर उभरे हैं।
 
लक्ष्मण ने ‘स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन की सोच बिल्कुल साफ होगी कि उन्हें इस मौके का फायदा उठाना है। टीम में जगह बनाने के लिए बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ वह भारतीय टीम के कप्तान होने पर उत्साहित होंगे और किसी को भी अपने देश का नेतृत्व करने पर गर्व होगा। उनका ध्यान हालांकि रन बनाने और अपने स्थान को सुरक्षित करने पर होगा।’’
 
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल में आरसीबी के लिए पारी का आगाज करने लगे हैं, ऐसे में धवन के लिए सबसे छोटे प्रारूप की टीम में जगह बनाना और मुश्किल हो जाएगा।
 
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘ टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल स्थापित सलामी बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वह टी20 प्रारूप में पारी का आगाज करना चाहते हैं। ऐसे में शिखर धवन को रन बनाने ही होंगे।’’
 
धवन पहली बार राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे और लक्ष्मण का मनाना है कि इस खिलाड़ी को लगतार अच्छा प्रदर्शन करने का पुरस्कार मिला है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें (धवन) भारतीय टीम के लिए, खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा रहा हैं। वह इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।’’

कुल 244 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके शिखर धवन को कप्तानी तो मिल गई लेकिन इसके साथ उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भी सुधार करना होगा। शिखर बहुत बुरे फॉर्म से तो नहीं गुजर रहे लेकिन पिछले दो साल से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। 
 
उन्होंने आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्वकप 2019 में बनाया था। वहीं टी-20 क्रिकेट में धीमी रन गति के कारण उनकी जगह इंग्लैंड से खेली गई सीरीज में इशान किशन को मौका दिया था। अब शिखर धवन 3 वनडे और 3 टी-20 अंतराराष्ट्रीय में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो ऐसे में आतिशी पारी खेलकर वह टी-20 टीम में अपनी खोई जगह वापस पाने की कोशिश करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व कप्तान माेहम्मद अजहरुद्दीन फिर बने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष