बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Deepak Chahar may not be flying South Africa citing personal commitments
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (14:16 IST)

दीपक चाहर के परिवार में कुछ ठीक नहीं, इस कारण नहीं जा सकेंगे दक्षिण अफ्रीका

Deepak Chahar
सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह निजी कारणों से अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं।

समझा जाता है कि चाहर इस समय घर पर हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें तत्काल खेल से ब्रेक की जरूरत है।  चाहर पिछले रविवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि परिवार के एक सदस्य की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद उन्हें घर वापस लौटना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर PTI (भाषा)को बताया, ‘‘दीपक अभी तक डरबन में टीम के साथ नहीं जुड़े हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता थी। उन्होंने ब्रेक की अनुमति ली थी क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्य की देखभाल करने की जरूरत थी।’’उन्होंने कहा,‘‘ वह आगामी दिनों में अपने परिवार के सदस्य की तबीयत के आधार पर टीम में शामिल हो सकते हैं या नहीं भी शामिल हो सकते।’’

बीसीसीआई के आला अधिकारी समझते हैं कि जब तक परिवार का सदस्य पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक चाहर की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होगी और इसलिए अगर वह अभी टीम में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो उन्हें छूट दी जाएगी।

राजस्थान के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी चाहर का अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर छह विकेट है और चोट के कारण उनकी लंबे समय तक अनुपस्थिति ने पिछले दो वर्षों में टी20 टीम के संतुलन को प्रभावित किया है।

पावर प्ले में अपनी स्विंग गेंदबाजी के कारण चाहर भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य रहे हैं और टीम प्रबंधन चाहता है कि उन्हें अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिले।

चाहर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा हैं और संभावना है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम से जुड़े सकते हैं।हालांकि विश्व कप फाइनल के बाद विदेश में छुट्टियां मना रहे टी20 टीम के दो सदस्य शुभमन गिल और उप कप्तान रविंद्र जडेजा डरबन में टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र में भाग लिया।