गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lungi Ngidi ruled out of SAvsIND T20I Series Beuran Hendricks returns
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (13:32 IST)

यह दक्षिण अफ्रीकी पेसर हुआ भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर

यह दक्षिण अफ्रीकी पेसर हुआ भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर - Lungi Ngidi ruled out of SAvsIND T20I Series Beuran Hendricks returns
SAvsIND दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से शुक्रवार को बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

एनगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे।  एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था। टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है।
तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था। उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय  में 25 विकेट लिए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
'अपनी जोखिम पर टर्निंग पिच बनाए भारत', ऑस्ट्रेलिया की नई कप्तान ने दे डाली धमकी