• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dean Elgar calls time on career to play his last test against India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (15:35 IST)

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान - Dean Elgar calls time on career to play his last test against India
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज डीन एल्गर ने तीन जनवरी से केपटाउन में भारत के खिलाफ शुरु होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

एल्गर ने कहा कि सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी होगी। उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि एक खेल जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। केप टाउन दुनिया में मेरा पसंदीदा स्टेडियम यहां मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट रन बनाया था और उम्मीद है कि आखिरी भी। एल्गर ने कहा कि क्रिकेट का खेल खेलना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है, लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर परम सौभाग्य है।
एल्गर करीब 12 साल क्रिकेट करियर में दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए 84 टेस्ट खेले और 5000 से अधिक रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से नौ मुकाबले जीते। उन्होंने 47.38 की औसत और 47.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 13 शतक और 23 अर्धशतक हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन हैं। उन्होंने आठ एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में पहला टेस्ट मैच खेला था।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
पहलवानों के साथ नहीं होगी बदले की राजनीति, बृजभूषण ने दिया दिलासा