मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli returns to India from South Africa ahead of Boxing Day Test
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (16:37 IST)

जानिए क्यों बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे विराट कोहली?

जानिए क्यों बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे विराट कोहली? - Virat Kohli returns to India from South Africa ahead of Boxing Day Test
विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके लौट आने की उम्मीद है। कोहली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका में थे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया ,‘‘ विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हें लेकिन पहले टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे।’’ समझा जाता है कि कोहली ने बीसीसीआई अधिकारियों से इस लघु अवकाश के लिये अनुमति ले ली थी।

सूत्र ने कहा ,‘‘ विराट बृहस्पतिवार को रवाना हो गए और यह पहले से तय था। उन्होंने टीम के भीतर तीन दिवसीय मैच में हिस्सा नहीं लिया जिसमें भारत और भारत ए के खिलाड़ियों ने भाग लिया।  बीसीसीआई में से किसी से यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि इमरजेंसी क्या थी। कोहली पिछली बार भी दक्षिण अफ्रीका में कमर में चोट के कारण एक टेस्ट से बाहर रहे थे। वह 24 दिसंबर को लौट आयेंगे और मैच से पूर्व अभ्यास में हिस्सा लेंगे।


इस बीच भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे।सूत्र ने कहा ,‘‘ रूतुराज गायकवाड़ ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हैं।’’गायकवाड़ को दूसरे वनडे में कैच लपकने के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी।

इस समय दक्षिण अफ्रीका में भारत ए टीम में हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन गायकवाड़ की जगह लेंगे।दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अय्यर और राहुल लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। ये दोनों आखिरी बार फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भारत के लिए खेले थे।