मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, Ken Williamson, Captain of Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (17:24 IST)

वॉर्नर की जगह अब विलियम्सन होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

David Warner
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अब विवादों में घिरे डेविड वॉर्नर की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभालेंगे, क्योंकि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका में गेंद छेड़छाड़ विवाद में उनकी भूमिका के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से प्रतिबंधित कर दिया गया है।


विलियम्सन ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट की गई ट्वीट में कहा गया कि मैंने इस सत्र के लिए टीम में कप्तानी की भूमिका स्वीकार कर ली है। यह शानदार मौका है, टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। मैं आगे की चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं।

टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के शानमुगम ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केन विलियम्सन 'आईपीएल-2018' में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे। वॉर्नर को गेंद छेड़छाड़ घटना की योजना बनाने का मुखिया घोषित किया गया जिन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।

शानमुगम ने कहा कि वे पिछले सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे। उन पर 1 साल का प्रतिबंध लगा है। विलियम्सन अभी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मिथ-वॉर्नर को ज्यादा कड़ी सजा दी गई : आकाश चोपड़ा