गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Miller, T-20 Cricket, Cricket Match, Super Over
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2019 (12:22 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया

David Miller
केपटाउन। डेविड मिलर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। 
 
 
मिलर ने विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए एक कैच लपका और एक स्टम्पिंग की। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी। 
 
इसके बाद मिलर ने 23 गेंद में 41 रन बनाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका का निचला क्रम चरमरा गया और उसने आठ विकेट धड़ाधड़ गंवा दिए। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा। 
 
सुपर ओवर में मिलर ने 13 रन बनाए जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। यह ओवर लसिथ मलिंगा ने डाला था। श्रीलंकाई टीम इमरान ताहिर के ओवर में पांच रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें
IPL से पहले गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, उठे यह सवाल