• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Miller, IPL 9, Kings XI Punjab captain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (14:39 IST)

डेविड मिलर आईपीएल 9 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

David Miller
चंडीगढ़। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम का कप्तान चुना गया। मिलर आईपीएल के चौथे सत्र से ही किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े रहे हैं। 
मिलर ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा, ‘इस साल किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुने जाने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं फ्रेंचाइजी, प्रमोटर, प्रबंधन और टीम के सभी सदस्यों का शुक्रिया करना चाहता कि उन्होंने मेरे उपर इतना भरोसा किया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘किंग्स इलेवन ने अच्छी टीम बनाई है, जिसमें युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।’ किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने कहा कि कप्तान के तौर पर मिलर की काबिलियत पर उन्हें पूरा भरोसा है।
 
बांगड़ ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘मैंने डेविड को बतौर खिलाड़ी परिपक्व होते देखा है। उनमें बल्लेबाजी के लिए अच्छी काबिलियत है, वह दबाव भरे हालात में शांत रहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस सत्र में टीम का बेहतरीन नेतृत्व करेंगे।’ (भाषा)