गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Daryll Mitchell denies pakistan to go off the mark in T20I series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (15:52 IST)

इस कीवी बल्लेबाज ने पाकिस्तान को नहीं चखने दिया चौथे T20I में जीत का स्वाद

न्यूजीलैंड ने चौथे T20I में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

इस कीवी बल्लेबाज ने पाकिस्तान को नहीं चखने दिया चौथे T20I में जीत का स्वाद - Daryll Mitchell denies pakistan to go off the mark in T20I series
PAKvsNZL डैरिल मिचेल नाबाद 72 और ग्लेन फिलिप्स नाबाद 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है।

आज यहां 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत 20 रन पर तीन विकेट गिराकर झकझोर दिया था, लेकिन कीवी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने शाहीन अफरीदी के झटकों से उबरते हुए चौथे विकेट लिए नाबाद 139 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर सात विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है।

ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों पर तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली जबकि डेरिल मिचेल ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और सात चौके जड़े।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिये।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज सैम अयूब एक रन आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम 19 रन और फखर जमान नौ भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। मोहम्म्द रिजवान शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद 10 रन के साथ 40 रन जोडे। रिजवान पे 63 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के मदद से नाबाद 90 रन बनाये। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 158 का स्कोर खड़ा किया।न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिये। एडम मिलने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Australian Open के तीसरे दौर में पहुंची बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी