शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Darren Bravo returns to West Indies ODI team
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (18:40 IST)

डेरेन ब्रावो की दो साल बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी

डेरेन ब्रावो की दो साल बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी - Darren Bravo returns to West Indies ODI team
ढाका। मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को दो साल बाद वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है। कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की।
 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रावो ने अपने 96 एकदिवसीय मैचों में से आखिरी मैच अक्टूबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वह भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे जिसके बाद उनकी अब वनडे टीम में भी वापसी हुई है।
 
टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट और रोस्टन चेज को भी रविवार से ढाका में होने वाली श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया है। 
 
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है : रोवमन पॉवेल (कप्तान), मार्लोन सैमुअल्स, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, चंद्रपॉल हेमराज, शिमोन हेटमायर, डेरेन ब्रावो, शाई होप, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, कीरेन पॉवेल, फैबियन एलन, केमार रोच, सुनील एम्ब्रिस, ओशैन थॉमस। 
ये भी पढ़ें
6 बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम करेंगी पुरुष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग