बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shannon Gabriel, Ban
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (18:05 IST)

इमरूल को कंधा मारना महंगा पड़ गया, शेनोन गैब्रियल पर एक टेस्ट का प्रतिबंध

Shannon Gabriel
चटगांव। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल को पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के इमरूल कायेस को कंधा मारना महंगा पड़ गया है। आईसीसी ने इसे गंभीरता से लिया और उन पर अगले टेस्ट मैच पर प्रतिबंध लगा दिया। अनुशासनात्मक कारणों से गैब्रियल के 24 महीने के भीतर उनके कुल 5 डिमेरिट अंक हो गए हैं। 
 
 
आईसीसी के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन इमरूल कायेस को कंधा मारने के कारण गैब्रियल पर दो डिमेरिट अंक लगाए गए। यह घटना टेस्ट के 8वें ओवर की है जब गेंद डालने के बाद गैब्रियल ने इमरूल को कंधा मारा।
 
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि अंपायरों की राय में शारीरिक संपर्क से बचा जा सकता था। गैब्रियल पर अप्रैल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ जमैका टेस्ट के दौरान भी 3 डिमेरिट अंक लगाए गए थे। उस समय उस पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।
ये भी पढ़ें
हॉकी खिलाड़ी संदीप माइकल का निधन, न्यूरोलॉजिकल बीमारी से ग्रसित थे