जून 2017 तक वापसी कर सकते हैं डेल स्टेन
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और अब वह अगले वर्ष जून के बाद ही क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी खुद को बाहर रख सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्टेन को गत महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद वह छह महीने के लिए क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं।
स्टेन ने कहा, शुरुआती दो-तीन महीने काफी दुख:द रहेगा लेकिन उसके बाद फरवरी के आखिर में मैं थोड़ा गेंदबाजी अभ्यास करूंगा। हालांकि उस दौरान भी मैं हल्के हाथों से ही गेंद डालने की कोशिश करूंगा। इसके साथ ही में तैराकी भी करूंगा, जिससे मैं जल्द-से-जल्द फिट हो सकूं और दोबारा क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकूं।
दक्षिण अफ्रीका को अगले वर्ष जून में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जुलाई- अगस्त में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे, तीन ट्वंटी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं और स्टेन को उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
तेज गेंदबाज ने कहा, यह मेरे लिए बहुत अच्छा है। मुझे अपने क्रिकेट करियर में कभी इतना बड़ा ब्रेक नहीं मिला। मेरे पास अभी काफी महीने शेष हैं। अगले सत्र में वापसी करना मेरे लिए शानदार रहेगा, जो अगली साल जून से शुरू होगा। इसमें मैं कड़ा अभ्यास करके वापसी कर सकता हूँ। दक्षिण अफ्रीका अब श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करेगा। उसके बाद उसे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है। (वार्ता)