चेन्नई ओपन क्वॉलिफायर में बेडेन और चुंग होंगे आकर्षण
चेन्नई। ब्रिटेन के नंबर चार खिलाड़ी और 2015 के उपविजेता एलजाज बेडेन और दक्षिण कोरिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी चुंग ह्योन दो जनवरी से यहां नुंगमबक्कम के एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में शुरु होने वाले 22 वें चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड में सबसे बड़े आकर्षण होंगे।
प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों का चयन बाकी है जिसके लिए क्वॉलिफायर मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। एटीपी ने मंगलवार को 14 खिलाड़ियों की सूची जारी की जो क्वॉलिफायर मुकाबलों में अपना दम दिखाएंगे। इनमें कनाडा, रूस, ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया जैसे नौ देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।
आधिकारिक सूची में जिस खिलाड़ी की रैंकिंग सबसे कम हैं वह 207 वीं रैंकिंग वाले इटली के मातियो डोनाटी हैं। भारत के साकेत मिनेनी (रैंकिंग 194) को रामकुमार रामानाथन के साथ वाइल्ड कार्ड प्रवेश दे दिया गया है, लिहाजा क्रोएशिया के फ्रैंको स्कूगर (विश्व नंबर 216) को भी मुकाबले में आने का मौका मिल गया है।
क्वॉलिफाइंग राउंड 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगा जिसके साथ ही चेन्नई ओपन के 22 वें संस्करण का आधिकारिक आगाज हो जाएगा एयरसेल चेन्नई ओपन प्रतियोगिता के निदेशक टॉम एनियर ने कहा, इस बार मुकाबला काफी दमदार लग रहा है।
प्रतियोगिता में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उतर रहे हैं है। ये प्रतिस्पर्धा सबके लिए कठिन होने वाली है, और कड़े मुकाबले से प्रतियोगिता का स्तर और ऊंचा होगा। (वार्ता)