शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dale Steyn, Ravichandran Ashwin, cricket news
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 31 अगस्त 2016 (23:19 IST)

डेल स्टेन फिर बने नंबर वन, अश्विन नंबर तीन गेंदबाज

डेल स्टेन फिर बने नंबर वन, अश्विन नंबर तीन गेंदबाज - Dale Steyn, Ravichandran Ashwin, cricket news
दुबई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है जबकि भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में स्टेन 878 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (870) दूसरे स्थान पर हैं। सेंचुरियन टेस्ट में कुल अाठ विकेट लेने का लाभ स्टेन को मिला है। 33 वर्षीय स्टेन ने अपने 84वें टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट लेकर अपने कुल विकेटों की संख्या 416 पहुंचा दी थी। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
स्टेन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 26वीं बार पांच से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। अश्विन 859 रेटिंग अंकों के साथ नंबर तीन पर हैं जबकि भारत के रवींद्र जडेजा भी शीर्ष 10 में हैं और उनके 773 रेटिंग अंक हैं। इशांत शर्मा 20वें, मोहम्म्द शमी 25वें और उमेश यादव 29वें स्थान पर हैं। 
 
पाकिस्तान के यासिर शाह छठे और आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सातवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों में अजिंक्या रहाणे ही शीर्ष-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। रहाणे 785 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली 709 अंकों के साथ 16वें स्थान पर हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 20वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ (906) शीर्ष पर हैं तथा इंग्लैंड के जो रूट (878) दूसरे स्थान पर हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अगले महीने आयेगी डिविलियर्स की आत्मकथा