रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, AB de Villiers, autobiography
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 अगस्त 2016 (23:56 IST)

अगले महीने आयेगी डिविलियर्स की आत्मकथा

अगले महीने आयेगी डिविलियर्स की आत्मकथा - Cricket News, AB de Villiers, autobiography
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स की आत्मकथा अगले महीने बाजार में आ जाएगी। ‘एबी : द ऑटोबायोग्राफी’ में डिविलियर्स के बचपन, स्कूल के दिनों, क्रिकेट में पदार्पण, करियर के उतार -चढ़ावों और बतौर कप्तान अनुभव तथा विवादों का वर्णन है।
इसमें संगीत के डिविलियर्स के शौक और व्यवसाय में उनकी रूचि के बारे में भी बताया गया है। यह आत्मकथा अंग्रेजी और अफ्रीकान में दक्षिण अफ्रीका में आठ सितंबर को और उसी दिन अंग्रेजी में पेन मैकमिलन द्वारा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत में लांच होगी। 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका 'ए' 5 विकेट से जीता