मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket, T-20 matches, Australia, Aaron Finch, Mitchell Marsh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (15:32 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे फिंच

Cricket
सिडनी। पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आगामी टी-20 श्रृंखला में आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे जबकि मिचेल मार्श और एलेक्स कारे को उपकप्तान चुना गया है।
 
 
फिंच ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, यूएई में टेस्ट टीम पर उसके प्रभाव से मैं काफी प्रभावित हूं। वह शानदार खिलाड़ी है और इस समय टी-20 क्रिकेट में सबसे फार्म में चल रहा बल्लेबाज है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कारे, एस्टोन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, डार्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मिच स्टार्क, एंड्रयू टाए, एडम जाम्पा। 
 
ये भी पढ़ें
भुगतान विवाद पर भूपति ने कहा कि वह जिम्मेदार नहीं