गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Umar Akmal, Pakistan T20 squad, Pakistan
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (21:08 IST)

अकमल की पाकिस्तान ट्वंटी-20 टीम में वापसी

अकमल की पाकिस्तान ट्वंटी-20 टीम में वापसी - Cricket News, Umar Akmal, Pakistan T20 squad, Pakistan
कराची। पाकिस्तान ने मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 सितंबर से शुरु हो रही तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए उमर अकमल को टीम में शामिल किया है।
               
अकमल ने इस तरह मार्च के बाद टीम में वापसी की है। वह भारत की मेजबानी में हुए  आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में खेले थे लेकिन इसके बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत टीम से बाहर कर दिया गया था।
               
अकमल ने इस सत्र में घरेलू टूर्नामेंट नेशनल ट्वंटी-20 कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए  115 रन बनाए थे, जिसका उन्हें ईनाम मिला और उनकी टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड में खेल चुकी टीम में एकमात्र परिवर्तन किया है और 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अमाद बट को टीम से बाहर रखा है। टीम की कमान सरफराज अहमद को सौंपी गई है।
        
पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है- सरफराज अहमद (कप्तान),खालिद लतीफ ,शर्जील खान,शोएब मलिक,मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम,मोहम्मद आमिर ,वहाब रियाज, हसन अली, सोहैल तनवीर ,रुमान रईस, उमर अकमल और साद नसीम। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र में गांधी जयंती से मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन