शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Mitchell Starc
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अगस्त 2016 (21:52 IST)

मिशेल स्टार्क का सबसे तेज 100 वनडे विकेट का फर्राटा

मिशेल स्टार्क का सबसे तेज 100 वनडे विकेट का फर्राटा - Cricket News, Mitchell Starc
कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को यहां पहले वनडे के दौरान एक उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे तेज 100 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 
          
स्टार्क इस समय शानदार फार्म में हैं। उन्होंने पहले वनडे में श्रीलंकाई पारी में 32 रन देकर तीन विकेट लिए । उन्होंने यहां अपने 52वें मैच में उतरते हुए धनंजय डि सिल्वा को आउट करते ही एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। 
          
स्टार्क ने 19 वर्ष पहले 1995 में पाकिस्तान के आफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकार्ड को तोड़ा। सकलैन ने अपने 53वें मैच में 100 विकेट हासिल किए थे। यह दिलचस्प संयोग है कि सकलैन और अब स्टार्क दोनों ने ही अपने 100 विकेट श्रीलंका के खिलाफ ही पूरे किए। 
            
स्टार्क ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने ओपनर कुशल परेरा, धनंजय डि सिल्वा तथा मिलिंडा श्रीवर्धने के विकेट लिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ओला ने 10 शहरों में पेश की 'प्राइम एसयूवी'