• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India, West Indies, Sourav Ganguly,
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (21:32 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन होंगे अहम खिलाड़ी : गांगुली

Cricket News
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे, जो नए मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली श्रृंखला होगी।
गांगुली आज 44 साल के हो गए। उन्होंने अपने निवास पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे।’ वेस्टइंडीज की टीम ने हाल में दूसरा विश्व ट्वेंटी20 खिताब अपने नाम किया था, टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के बाद उप विजेता रही थी, जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी। वेस्टइंडीज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उसने महिला विश्व टी20 और अंडर 19 विश्व कप भी जीता है।
 
गांगुली ने कहा, ‘वे मजबूत दिख रहे हैं और शानदार फार्म में हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसी टीम है जो उन्हें शिकस्त दे सकती है। मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को शुभकामनाएं देता हूं।’ 
 
कुंबले नौ से 16 जुलाई तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अ5यास मैचों के साथ मुख्य कोच की भूमिका की शुरूआत करेंगे। इसके बाद 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यूरो फाइनल में फ्रांस का सामना पुर्तगाल से